Translate

सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायाधीश को दी गई गार्ड ऑफ ऑनर

 ■ सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायाधीश को दी गई गार्ड ऑफ ऑनर

■ देवघर यात्रा के दौरान कुछ समय के लिए माननीय न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट श्री जितेंद्र कुमार महेश्वरी एवं झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्री संजय कुमार मिश्र ने पेटरवार स्थित फारेस्ट गेस्ट हाउस में किया पड़ाव

================================












बोकारो :- सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायाधीश श्री जितेंद्र कुमार महेश्वरी शनिवार को कुछ समय के लिए पेटरवार स्थित फारेस्ट गेस्ट हाउस में पड़ाव किए। जहां माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पीडीजे) सुश्री रंजना अस्थाना, पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. समेत अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इससे पूर्व, पीडीजे सुश्री रंजना अस्थाना, पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा, डीएफओ श्री रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। 

वहीं, झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश माननीय श्री संजय कुमार मिश्रा जी भी कुछ समय के लिए पेटरवार स्थित फारेस्ट गेस्ट हाउस में पड़ाव किए। जहां माननीय पीडीजे समेत जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायाधीश श्री जितेंद्र कुमार महेश्वरी एवं झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश माननीय श्री संजय कुमार मिश्रा ने गेस्ट हाउस परिसर में लाल चंदन एवं महोगनी का पौधरोपण किया। 

उल्लेखनीय हो कि, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश श्री जितेंद्र कुमार महेश्वरी एवं झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश माननीय श्री संजय कुमार मिश्रा अपने देवघर यात्रा के दौरान यहां कुछ समय के लिए रूके थे। मौके पर जिला व अनुमंडल स्तर के कई प्रशासनिक पदाधिकारी/न्यायिक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। 

उधर, झारखंड हाईकोर्ट के माननीय न्यायाधीश श्री आनंदा सेन जिले के दौरे पर बोकारो पहुंचे थे, उन्हें पीडीजे कार्यालय परिसर में पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 

Post a Comment

0 Comments