सिंहवाड़ा सबडिवीजन को विभागीय द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्राप्त कर दरभंगा ग्रामीण में दूसरा स्थान हासिल किए
शनिवार को नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड दरभंगा ग्रामीण अंतर्गत विधुत आपूर्ति अवर प्रमण्डल सिंहवाड़ा के सहायक विधुत अभियंता जिकेश कुमार के नेतृत्व में विधुत आपूर्ति प्रशाखा कमतौल,जाले,सनहपुर व सिंहवाड़ा के कनिय विधुत अभियंता,सुपरवाईजर,फ्रेंचाईजी, मिटर रिडर,मानव बल व सभी कर्मचारी के सहयोग से वरीय पदाधिकारी के द्वारा दिए गए मार्च माह का लक्ष्य समय से पूर्व राजस्व वसूली कर दरभंगा ग्रामीण में दूसरा स्थान प्राप्त किए।
रविवार को मुख्यअतिथि दरभंगा ग्रामीण बिजली विभाग के सुचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक अंकेश कुमार के नेतृत्व में सिंहवाड़ा सबडिविजन अंतर्गत विधुत आपूर्ति प्रशाखा सिमरी में सहायक विधुत अभियंता जिकेश ने केक काट कर एक दूसरे को खिला कर सभी सिंहवाड़ा सबडिवीजन के सभी कनिय विधुत अभियंता,सुपरवाईजर,फ्रेंचाईजी, मानवबल व कार्यालय स्टाफ को मार्च महिने में अच्छे कार्य करने पर मेडल देखकर हौसला अफजाई किए।
वहीं मुख्य अतिथी अंकेश कुमार कुमार ने कहा की सिंहवाड़ा सबडिवीजन को दिए गए लक्ष्य को समय से पूर्व लक्ष्य प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किए हैं,आप सभी धन्यवाद के पात्र है।
मेडल समाहरोह में सिंहवाड़ा सबडिविजन के आईटी मैनेजर अनुराग श्रीवास्तव,विधुत आपूर्ति प्रशाखा कमतौल,जाले,सनहपूर व सिंहवाड़ा के कनिय विधुत अभियंता,सुपरवाईजर,फ्रेंचाईजी,मानव बल एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए।
करंट खबर दरभंगा
0 Comments