Translate

बड़ी काली मंदिर के प्रागंण में नव वर्ष विक्रम संवत २०८० धुम धाम से मनाया गया।

बड़ी काली मंदिर के प्रागंण में नव वर्ष विक्रम संवत २०८० धुम धाम से मनाया गया।
 ------------------------------------ गोड्डा बाजार के बीचो-बीच स्थित बड़ी काली मंदिर के प्रांगण  में मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी महिला समिति के संयुक्त तत्वाधान में नव वर्ष विक्रम संवत 2080 को मंदिर में दीप जलाकर मनाया गया मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष स वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने नववर्ष की बधाई देते हुए कहा की यह नववर्ष 
ग्रीष्म ऋतु के आगमन और भगवान राम के जन्मोत्सव की तैयारी लेकर आता है, इसे हम सभी को मिल जुलकर धूमधाम से मनाना चाहिए ।वही मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा बिणा  टेकरीवाल ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह नववर्ष भारतवर्ष का नव वर्ष है इसे हम सभी को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए इसी के निमित्त हम सभी महिला समिति की सदस्या आज काली मंदिर के प्रांगण में एकत्रित होकर यह नव वर्ष मना रही है।
सर्वप्रथम माता के दरबार में दीप जलाकर और उसके बाद माता की आरती की गई सभी के बीच में प्रसाद का वितरण किया गया एवं सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दी कार्यक्रम में
धर्म जागरण के उमेश शर्मा
संघ के कार्यकर्ता सुभाष यादव, मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक सचिव अरुण टेकरीवाल, पूर्व अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, दिलीप टेकरीवाल, पवन टेकरीवाल, अविनाश अग्रवाल ,अनूप सरावगी,पियुष खेमानी, समिति के पूर्व अध्यक्ष मीरा बजाज, सरिता टेकरीवाल, आशा गाडिया, श्वेता गाडिया, अनिता बजाज, बबीता बजाज, स्नेहा गाडिया, लक्ष्मी मित्तल, स्वाति टेकरीवाल, सुषमा झुनझुनवाला,सीमा भावसिंहका,नीतू गाडिया,सरिता टेकरीवाल,मंजु सरावगी,कृष्णा अग्रवाल,सरिता गाडिया आदि सदस्यों का सहयोग रहा ।

Post a Comment

0 Comments