समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त गोड्डा श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में मनरेगा से संबंधित बैठक आहूत की गई।
उक्त बैठक में महोदय के द्वारा वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के अंतर्गत जिले के विभिन्न प्रखंडों में कराए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई। महोदय के द्वारा बसंतराय प्रखंड अंतर्गत वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान में चेंजिंग रूम एवं शौचालय बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ,साथ ही साथ पेंडिंग पड़े योजनाओं को 12.03.2023 तक चालू करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान महोदय के द्वारा गोड्डा ,बोआरीजोर ,महागामा, मेहरमा ,पथरगामा, पोड़ैयाहाट ,सुंदरपहाड़ी एवं ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत वीर शहीद पोटो खेल मैदान में भी चेंजिंग रूम एवं शौचालय बनाने को लेकर जानकारी प्राप्त की गई। महोदय के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत योजना को पूर्ण कराना सुनिश्चित किए जाएं, साथ ही जितने भी वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान में कार्य पेंडिंग हैं उन्हें यथाशीघ्र आरंभ किए जाए। उपायुक्त महोदय के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि प्रखंड स्तर पर विभिन्न योजनाओं में जो वर्तमान में बंद हो चुका है उसकी शेष बचे राशि को 10.03.2023 के पहले संबंधित खाते में नियमानुसार हस्तांतरित करते हुए खाता बंद किए जाए।
समीक्षा के क्रम में महोदय के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि जितने भी अमृत सरोवर उनके प्रखंड स्तर पर पूर्ण हो चुका है उन सभी सरोवर में झंडा फहराने हेतु मंच एवं मीटिंग करने हेतु चबूतरा का निर्माण कराना सुनिश्चित किए जाएं।
महोदय के द्वारा 15 वें वित्त अंतर्गत योजना, नल जल योजना, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोख्ता, वर्मी कंपोस्ट की योजना पर संबंधित पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर पेंडिंग पड़े कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
मौके पर उप विकास आयुक्त महोदय गोड्डा श्री संजय सिन्हा सहित कार्यालय कर्मीगण मौजूद थे।
0 Comments