Translate

जिले में शब-ए-बरात व होली शांतिपूर्ण मनाया गया


 दरभंगा

     जिला प्रशासन व जिला वासियों को बहुत बहुत धन्यावाद।


सिमरी थाना अंतर्गत बसतवाड़ा,मनिहास,गौड़ा,भराठी, इस्लाम नगर सिमरी,कमरौली,सिमरी,मिश्रौली,रामपुरा,बिरदीपुर,अरई,सढवाड़ा,रसलपुर,बरहुलिया,सबौल,बनौली व कंसी के मस्जिदों में शब-ए-बरात की फजिलत बयान करते हुए कहा की शब-ए-बरात की इस रात में इबादत करनी चाहिए और कब्रिस्तान जाकर अपने अपने मरहूमीन रिसतेदों एवं पुरे मूलक के मरहूमीन के लिए मगफेरत की दोआ मांगनी है।



  वहीं हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया गया है। सभी लोग एक  दूसरे को रंग अवीर लगाकर होली का शुभकामनाऐं दिए। 




Post a Comment

0 Comments