Translate

जारंगडीह अपर बंगला में गोलीबारी से कोयला व्यवसायी घायल।

जारंगडीह अपर बंगला में गोलीबारी से कोयला व्यवसायी घायल।



आपको बताते चलें कि बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह अपर बांग्ला में गोलीबारी के कारण एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने कथारा फुसरो मुख्य मार्ग जाम कर दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की।जारंगडीह आर आर शाप कालोनी निवासी 46 वर्षीय शांति पद गोराई को कमर के नीचे एक गोली लग गई जिससे शांति पद गोराई घायल व्यक्ति को तत्काल स्वजनों ने बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी अस्पताल पहुंचाया जिसके बाद मरीज को बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर बोकारो थर्मल, गांधीनगर व कथारा ओपी पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

इधर घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगो ने बताया कि एक बाइक में सवार तीन युवक काफी समय से आपस मे ही बकवास कर रहे थे जिसे सुन कई लोग वहां पहुंचे तथा तीनो को घर जाने की बात कही तो चले गए कुछ समय बाद पुनः वापस आया ओर गाली गलौज करने लगे ओर फायरिंग शुरू कर दिया उसी समय शांति पद गोराई अपने आरआर शाप कालोनी आवास से अपने बड़े भाई महादेव गोराई के घर जा रहा था तभी उसको एक गोली उसके कमर के नीचे जा लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

Post a Comment

0 Comments