Translate

बिजली विभाग राजस्व वसूली के दौरान दर्जनों उपभोकताओं की काटी बिजली

 

सहायक विधुत अभियंता  सबडिवीजन सिंहवाड़ा 

दरभंगा

2000 से अधिक बिजली बिल बकायेदार उपभोकताओं की काटी जा रही है  बिजली ।


बिजली  विभाग ने राजस्व वसूली के दौरान दर्जनों उपभोक्ताओं की काटी बिजली।

दरभंगा बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार मार्च क्लोजिंग में सिंहवाड़ा सबडिविजन के सहायक विधुत अभियंता के नेतृत्व में टीम गठित कर विधुत आपूर्ति प्रशाखा सिंहवाड़ा अंतर्गत सढवाडा व सिमरी मार्केट में 2000 से अधिक बिजली बिल बकाएदारों के यहां जाकर बिल वसूली किए वहीं बिजली बिल नहीं भुगतान करने वाले दर्जनों  उपभोक्ताओं की काटी गई बिजली।


वहीं सिंहवाड़ा सबडिवीजन के सहायक विधुत अभियंता जिकेश कुमार ने कई उपभोक्ताओं का समस्या सुनकर तुरंत बिल सुधार कर भुगतान कराए।


वहीं राजस्व वसूली टीम में विधुत आपूर्ति प्रशाखा सिंहवाड़ा के कनिय विधुत अभियंता रवि भूषण, दिवयांसू जी सुपरवाइजर,नंदलाल जी सुपरवाइजर,सोनू कुमार,रमन कुमार चौरसिया मानव बल,सुजीत कुमार यादव मानव बल,बिदेशी सहनी मानव बल,मुमताज नददाफ मानव बल,शुभम मंडल एस बि ओ,अजय पासवान फ्रेंचाइजी, सरफराज फ्रेंचाइजी उपस्थित रहे

करंट खबर दरभंगा

Post a Comment

0 Comments