Translate

चायपानी मुख्य मार्ग से लेकर छातूपड़ा तक सड़क की स्थिति बेहद जर्जर

चायपानी मुख्य मार्ग से लेकर छातूपड़ा तक सड़क की स्थिति बेहद जर्जर

 *शिकारीपाड़ा* :-शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के चायपानी मुख्य मार्ग से लेकर छातूपड़ा तक लगभग 4 किलोमीटर तक सड़क की स्थिति बहुत ही खराब है और सड़क के ऊपर मेटल उखड़ा हुआ है आवाजाही में काफी परेशानियां होती है वहां के लोगों से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगों को प्रखंड क्षेत्र जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है चाहे वह राशन हो, हटिया बाजार हो, चाहे आस्पताल ले जाने आने में काफी दिक्कत होती है,जब भी जाते हैं बहुत ही आने जाने में दिक्कत होती है। वहां के लोगों ने कहा कि हम लोग सरकार से मांग करते हैं की सड़क ,पानी,यह सब की सुविधा मिलना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments