26 मार्च को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक रामनवमी पर्व एवं रमजान पर्व को लेकर क्या गया इस बैठक की अध्यक्षता एसडीओ सौरभ कुमार भुमणिया जी के अध्यक्षता में हुआ भुमानिया साहब ने कहा कि रामनवमी पर्व शांति से मनाए डीजे में मनाई है डीजे नहीं बजाऐ जुलूस समय पर निकाले किसी भी प्रकार की उद्वव नहीं हो यह पर्व शांति ढंग से मनाई जाती है पूजा पाठ शांति ढंग से करें अश्लील गाना नहीं बजाएं ताकि किसी को ठेस पहुंचे इस बैठक में उपस्थित सी ओ रंजन यादव जी एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी जी थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह जी जदयू राज परिषद सदस्य सह प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद हारून रशीद मीडिया प्रभारी निर्मल कुमार दास इरफान काजी पप्पू ठाकुर सूरज जयसवाल दिघी मुखिया बबलू मास्टर तोहीद भांजपुर मुखिया कमरुद्दीन मोहम्मद मुन्ना अंसारी सलाम बेताब गोपाल कुंवर रंजना झा शैलेश झा मृत्युंजय सिंह मोहम्मद किरमान एवं सभी शांति समिति के मेंबर इस बैठक में उपस्थित थे
0 Comments