हिंदपीढ़ी थाना का बनेगा नया भवन, भू अर्जन विभाग ने कर दिया प्रोसेस शुरू
रांची- हिंदपीढ़ी थाना का नया भवन बनने जा रहा है। इसके लिए लगभग 14.75 डिसमिल जमीन लिया जायेगा। जिसे लेकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं, जिला प्रशासन के भू अर्जन विभाग ने भवन से संबंधित प्रोसेस शुरू कर दिया है। बता दें कि जिन लोगों का जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा उनमें से राय शहदेव, महेंद्र नाथ सहाय,, देवेंद्र नाथ सहाय. उपेंद्र नाथ सहाय. योगेंद्र नाथ सहाय, नरेंद्र सहाय और काली सहाय शामिल है।*
0 Comments