Translate

बेरमो विधायक अनूप सिंह को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया

बेरमो विधायक अनूप सिंह को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया

रांचीः बेरमो विधायक अनूप सिंह को ईडी ने पूछताछ के लिए नोटिस किया है। 24 दिसंबर को पूछताछ के लिये कांग्रेस विधायक को रांची स्थित जोनल कार्यालय में उपस्थित होने के लिये कहा गया है। बता दे कि कांग्रेस के बेरमो विधायक अनूप सिंह के बयान पर रांची के अरगोड़ा थाने में कोलकाता से 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार झारखंड के तीन विधायक डा. इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी व राजेश कच्छप के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को ईडी ने बीते नवम्बर माह में टेकओवर किया था। उन तीनों ही विधायकों के विरुद्ध अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में 31 जुलाई को जीरो एफआइआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार गिराने की तीनों ही विधायकों ने साजिश रची थी। केस टेकओवर कर ईडी मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान कर रही थी। 

Post a Comment

0 Comments