Translate

राज्य बागवानी मिशन अंतर्गत नाशपाती एवं केले के पौधे का किया गया वितरण।

गोपाल शर्मा 
झारखंड/ साहेबगंज
वित्तीय वर्ष 2022- 23 राज्य बागवानी मिशन योजना अंतर्गत आईटीसी एवं जेएसएलपीएस द्वारा चयनित जिले के दो प्रखंड बरहेट एवं बोरियो में कुल 8 हेक्टेयर भूमि के लिए 37 लाभुकों को नाशपाती के 1500 पौधा का वितरण किया गया।
साथ ही बरहेट, बरहरवा,साहिबगंज एवं मंडरो प्रखंड में 30 हेक्टेयर भूमि के लिए 75 किसानों के बीच जी-9 केला का 92880 पौधा का भी वितरण किया गया।

राज्य बागवानी मिशन योजना अंतर्गत वितरित किए जा रहे हैं इन पौधों से किसान फल की खेती के प्रति प्रेरित हो रहे हैं।

इस मौके पर बरहेट प्रखंड प्रमुख श्री बरनार्ड मरांडी ने किसानों से कहा की हमारे राज्य में भी नाशपाती एवं जी-9 केला का खेती कर हमारे किसान अधिक से अधिक अपने आमदनी का जरिया बढ़ा सकते हैं और आर्थिक स्थिति से मजबूत हो सकते हैं।
लाभुकों के बीच पौधा वितरण 


 मौके पर उपस्थित थे क्षेत्रीय प्रभारी श्री प्रेम पासवान आईटीसी से श्री विवेक जी बरहेट एटीएम अनवर जी बागवान मित्र बाबूजी सोरेन लखीराम हसदा रदन टूडू,मैंनेती मरांडी डूबना राजवाड़ एवं अन्य किसान उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments