आज दिनांक 13.12.2022 को सहायक क्षेत्रीय निदेशक, डॉ सरोज कुमार मिश्रा औचक निरिक्षण में गोड्डा कॉलेज, गोड्डा में चल रही इग्नू की सत्रांत दिसंबर 2022 की परीक्षा में पहुंचे। निरीक्षण के क्रम में प्रत्येक परीक्षार्थी का इग्नू द्वारा प्रदत्त वैध पोस्टकार्ड साइज का रंगीन पहचान पत्र का बारीकी से जांच किया। आज इग्नू के पर्यवेक्षक प्रो पी पी मिश्रा, गोड्डा कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राध्यापक भी उपस्थित थे। परीक्षा में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गयी। चल रही परीक्षा से दोनों संतुष्ट थे। कुल 205 परीक्षार्थी में 182 उपस्थित थे जबकि 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।
विवेका नंद सिंह
समन्वयक
अध्ययन केंद्र, गोड्डा कॉलेज, गोड्डा
0 Comments