ब्यूरो/ पाकुड
नालसा और झालसा के तत्वधान में प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ सचिव शिल् मुर्मू के मार्गदर्शन से पाकुड़ सदर के मध्य विद्यालय धनुष्पुजा पाकुड़ के छात्र एवम् छात्राओं को बाल विवाह और रोकथाम के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर विस्तृत जानकारी दी गई।
पी एल वी कमला राय गांगुली एवम् पिंकी मंडल ने बारी बारी से कहा कि समाज में बाल विवाह होने के कई कारण का जिक्र करते हुए बताया कि लड़की की शादी को माता-पिता द्वारा अपने ऊपर एक बोझ समझना ,शिक्षा का अभाव, अंधविश्वास एवं आर्थिक स्थिति है। साथ ही बाल विवाह को रोकने के लिए समाज में लोगो के बीच जागरूकता फैलाना शिक्षा का प्रसार ,गरीबी का उन्मूलन ,और मीडिया का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है ऐसे कई बिंदु पर प्रकाश डालते हुए जागरूक की गई।
मौके पर प्रधानाध्यापक श्री प्रदीप मालाकार,शिक्षक मो सफीकुल इस्लाम, पी एल वी कमला रॉय गांगुली, पिंकी मंडल एवम् छात्र छात्राए रहें।
0 Comments