गूंजन आनंद
ब्यूरो/ पाकुड़
पाकुड़ पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा के साथ तीन युवक व एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले में एसडीपीओ ने प्रेस कोन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा तस्कर भारी मात्रा में गांजा लेकर ट्रेन से पाकुड़ स्टेशन पहुंच रहे है। जिसके बाद मामले त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ एसडीपीओ का प्रेस कोन्फ्रेंस
टीम द्वारा सिविल में यात्री के रूप में टीम के सभी सदस्य पाकुड रेलवे स्टेशन पहुंचकर इंतजार कर रहे थे। जैसे ही ट्रेन पाकुड़ रेलवे स्टेशन में रूकी तो एक डब्बा से तीन पुरुष और एक महिला अपने एक बच्चा के साथ उतरी और मालगोदाम रोड की ओर जाने लगे। संदेह के आधार पर उनलोगों का पीछा किया गया तो वे लोग तेजी से माल गोदाम रोड की ओर भागने लगे। जिसे पुलिस टीम ने दौड़कर पकड़ा। पकड़ाये लोगों का बारी-बारी से तलाशी लिया गया। तालाशी लेने के दौरान सन्दु कुमार यादव नामक व्यक्ति के बैग से दो पैकेट बंडल बनाया हुआ गांजा, वहीँ शेख गुरफान के बैग से चार पैकेट बंडल बनाया हुआ गांजा बरामद किया साथ ही मो० हनीफ नाम के व्यक्ति के पास बैग से चार पैकेट बंडल बनाया हुआ एवं शोभा कुमारी नामक एक महिला के बैग से एक पैकेट बंडल गांजा बरामद किया। जिसका कुल वजन करीब 20 किलोग्राम बताया जा रहा है जिसका मूल्य लाखों में है इस प्रकार पाकुड पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ (गाजा) के साथ-साथ एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया।
एसडीपीओ द्वारा प्रेस कोन्फ्रेंस
0 Comments