ब्यूरो/ पाकुड़
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री वरुण रंजन व पुलिस अधीक्षक श्री एच.पी जनार्दनन ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक में हुए सड़क दुर्घटनाओं एवं उनके कारणों की विस्तृत समीक्षा की। डीसी ने सड़क दुर्घटनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे द्वारा बाईक चलाए जाने के विरूद्ध जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। वहीं सड़क किनारे खराब हुए क्रैसबैयिर एवं साइनेज बोर्ड आदि लगाने, सुखे पेड़ों की कटाई करने, रोड में हुए दुर्घटनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया। इसके अलावे हिट एंड रन से संम्बधित मामलों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया। सभी प्रखण्डों पर लगातार जांच अभियान चलाकर बढ़ती सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। इस क्रम में उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग से इस माह की गई कार्रवाई के संदर्भ में जानकारी ली। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना के एनालिसिस के बारे में बताया कि जनवरी 2022 से नवम्बर तक अब तक 83 सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें से 88 लोगों की मृत्य हुई। जिसमें आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 18 लोगों को मुआवजा राशि दिया गया है। उपायुक्त ने सड़क दुर्घटना को रोकने एवं सड़क दुर्घटना में मारे जाने वाले व्यक्ति के परिजनों को एक लाख रुपए सरकारी मुआवजा राशि के भुगतान को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए।
उपायुक्त ने प्रत्येक सोमवार को विशेष वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। वाहन जांच खासकर बिना हेलमेट, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन एवं ट्रिपल लोडिंग का जांच करने का निर्देश दिया गया। जिले में हो रहे सड़क दुर्घटना में दोषी चालक का चालक अनुज्ञप्ति निलंबन की अनुशंसा जिला परिवहन पदाधिकारी को करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने ओवरलोड को लेकर परिवहन विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन नहीं करने वाले दो पहिया, तीन पहिया एवं बड़े वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाने व नियम के तहत कार्रवाई करने को कहा।
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को मदद करने वाले व्यक्तियों को सरकार प्रोत्साहित करेगी
मोटर वाहन जनहित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को सहायता करने तथा सुनहरा घंटा में अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने वाले नेक व्यक्तियों को प्रोत्साहित करते हुए 5000 रुपये का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू की गई है।
मौके पर सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पाकुड़ एसडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं आईटी असिस्टेंट समेत अन्य उपस्थित थे।
0 Comments