Current Khabar News:- 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रतुल शाहदेव ने केंद्रीय कोयला मंत्री और कोयला सचिव को लिखा पत्र
:- गणेशपुर पंचायत के आरा चमातु ग्रामवासियों के साथ हो रहे अन्याय का किया जिक्र
:- शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार आदि पर स्थानीय को प्राथमिकता देने का किया आग्रह
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने केंद्रीय कोयला मंत्री भारत सरकार और केंद्रीय कोयला सचिव को पत्र लिखकर गणेशपुर पंचायत के आरा चामतु ग्रामवासियों के साथ हो रहे अन्याय से
अवगत कराया। प्रतुल ने पत्र के माध्यम से लिखा है कि सीसीएल के कुछ असंवेदनशील पदाधिकारी एवं कुछ भ्रष्ट अधिकारी मिलीभगत कर आरा चमातू के भू-रैयत और विस्थापितों के साथ अन्याय कर रहे हैं। अन्याय की सीमा इतनी बढ़ गई है कि उनके वाजिब मांगों पर उन्हें डराने के लिए रैयतों को ही जेल तक भेजा गया। प्रतुल शाहदेव ने शिक्षा,स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्टिंग से हो रहे दुर्घटना, प्रदूषण से हो रहे नुकसान, स्थानीय लोगों को रोजगार, जलस्तर घटने से पेयजल की हो रही समस्या,ग्रामीणों को धमकाना जेल भेजना, बंदोबस्त जमीन पर बिना मुआवजा दिए कब्जा करना, नौकरी देने के नाम पर बेवजह शर्तो को थोपना,मुआवजा की राशि को बढ़ाने समेत कई मांग केंद्रीय मंत्री से की है।
बता दे कि सीसीएल की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों की बैठक में प्रतुल चमातु गांव ही पहुँचे थे जहाँ ग्रामीणों ने हो रही समस्याओं से प्रतुल को अवगत कराया था। प्रतुल शाहदेव ने ग्रामीणों को आश्वस्त कराया था कि उनकी मांगों को केंद्रीय मंत्री के पास पहुँचाया जाएगा। प्रतुल ने कहा कि यदि इसके बाद भी आ सकता पड़ेगी तो केंद्रीय मंत्री से मिलकर उन्हें सभी बातों से अवगत कराया जाएगा। प्रतुल ने पत्र की कॉपी केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री, कोल इंडिया के चेयरमैन और सीसीएल के चेयरमैन को भी भेजी है।
0 Comments