जेसीआई राँची के एक्सपो उत्सव का दूसरा दिन। लोगों में भारी उत्साह।
जेसीआई राँची के द्वारा मोराबादी मैदान में चल रहा एक्सपो उत्सव जो कि 24- 28 नवम्बर तक लगा है उसमें लोगो की भारी भीड़ और उत्साह दिख रहा है । आज लोगों ने खूब की खरीददारी । इस वर्ष एक्सपो 2 वर्ष के बाद लगा है तो लोगो के बीच में उत्साह भी बोहोत है। इस वर्ष 325 से अधिक स्टॉल आए है और सभी में अच्छी भीड़ है। ऑटो जोन लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है यहां हर प्रकार की गाड़ी और मोटरबाइक उपलब्ध है । इस वर्ष इलेक्ट्रिक व्हीकल के कई स्टॉल है और लोग इलेक्ट्रिक गाड़ी की पूरी जानकारी ले रहे है। इसके अलावा पूरी से आए हुए सैंड आर्टिस्ट को भी लोग खूब पसंद कर रहे है। स्टार्टअप जोन में लोगो को कुछ नया देखने को मिल रहा है। आज कई स्कूल के बच्चे भी एक्सपो आए थे और उन्होंने एक्सपो घूम के और फिर एम्यूजमेंट पार्क में झूलो का पूरा आनंद लिया। बच्चों के चेहरे ख़ुशी से झूम रहे थे ।
शाम में एक्सपो परिसर में डॉग शो और ट्रेजर हंट का भी आयोजन किया गया । डॉग शो में कई ब्रीड के डॉग आए थे जैसे कि सिंबा,बुल डॉग, स्पिट्स, पोमेरीयन, ग्रेट डेन, बीगल, शितजु , और सिंबा डॉग , डॉग शो के विजेता बने, द्वित्य रोज़ी और तृत्य बिलकु डॉग रहे। इसके अलावा फैशन शो का भी आयोजन किया गया था।
कल के दिन भी कई इवेंट्स है जैसे की सुबह 11:30 बजे ’हेल्थी बेबी शो’ और शाम में ’वॉइस ऑफ एक्सपो’ । वॉइस ऑफ एक्सपो में शगुन पाठक जो को इंडियन आइडल में आए हुए है जज के तौर पर जुडेंगे।
एक्सपो की टीम पूरी जोर से लगी है को राँची के लोगो को कुछ नया और अच्छा देखने को मिले। टीम एक्सपो रांची के लोगो से एक्सपो में आके खूब आनंद लेने के लिए इंतजार में है।
और शनिवार को मिडनाइट कार्निवल का भी आयोजन किया गया है । उसमें लोग आकर मजा ले।
0 Comments