गुंजन आनंद ब्यूरो/ पाकुड़
उपायुक्त श्री वरुण रंजन के द्वारा आगामी छठ पर्व के मद्देनजर बेहतर विधि व्यवस्था संधारण के निमित्त शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण क्रम में उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों ने काली भसान, टीन बंग्ला पोखर, ठाकुरबाड़ी तालाब पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि घाटों के अवलोकन दौरान विशेष रुप से सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई सहित आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं को तंदुरुस्त रखने का निर्देश संलग्न पदाधिकारियों को दिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि घाटों पर पानी की गहराई अधिक है, तो सुरक्षित स्थान तक बैरिकेडिंग करने, घाट तक आने वाले रास्तों समेत सभी घाटों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने, व्रती जन के लिए चेंजिंग स्थल सहित शौचालय सुविधा, पीने का पानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि प्रशासन के द्वारा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने को लेकर भी निर्देशित किया गया है, ताकि कहीं से भी कोई अप्रिय सूचना प्राप्त ना हो तथा जिलावासी हर्षोल्लास व रीति-रिवाज के साथ लोक आस्था के पर्व को मना सकें।
मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विकास कुमार त्रिवेदी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, नगर परिषद, कार्यपालक पदाधिकारी श्री कौशलेश कुमार यादव समेत अन्य उपस्थित थे।