पीरपैती से संजीव कुमार कि रिपोर्ट,,,,
पीरपैंती-: प्रखंड के ओलापुर पंचायत स्थित मधुबन टोला निवासी बिंदेश्वरी यादव के 32 वर्षीय पुत्र अभय कुमार का मीराबाग फुजैरह यूनाइटेड अरब दुबई में शुक्रवार को हृदयाघात से मौत हो गई। जिसकी सूचना मृतक के दोस्त ने शुक्रवार की सुबह परिजनों को फोन पर दी परिजनों ने बताया कि मृतक अभय कार ड्राइवर के रूप में वहां की एक कंपनी में काम करता था। मौत के बाद जिस कंपनी में वह काम करता था उस कंपनी के लोग परिजनों से संपर्क नहीं कर रहे हैं।मृतक के परिजन क्या कह रहे है।आइए सुनवाते है।
0 Comments