हजारीबाग जिले की डीसी नैंसी सहाय के पति समेत पूरा परिवार हुए हैं एकत्रित ।
कुन्दन लाल,हजारीबाग ।
छठ्ठ पर्व सूर्यदेव और छठ्ठी मैया को समर्पित होता है । चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व पूरे विधि-विधान के साथ मनाया जाता है । छठ्ठ महापर्व का पहला दिन कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है । हजारीबाग जिले की नैंसी सहाय के आवास में इस वर्ष लोक आस्था के महापर्व छठ्ठ पर्व मनाया जा रहा है । डीसी श्रीमती सहाय की सासू मां श्रीमती मंजू शर्मा चार दिनों तक चलने वाले छठ्ठ पूजा कर रहीं है । छठ्ठ पूजा में डीसी श्रीमती सहाय का पूरा परिवार माता,पिता एवं पति श्री वरुण रंजन समेत सभी परिवार सम्मिलित हुए हैं । डीसी श्रीमती सहाय की सासू मां नहाने और खाने से लेकर सुबह के अर्घ्य तक वे पूरी निष्ठा के साथ इस व्रत का पालन कर रही हैं । शनिवार को सुबह से ही डीसी के आवास में खरना एवं प्रसाद वितरण किया गया । छठ्ठ पर्व को लेकर डीसी श्रीमती सहाय का आवास सज-धज कर पूरी तरह से तैयार है ।
0 Comments