Translate

सांसद विजय कुमार हंसदा ने कई योजनाओं का किया शुभारंभ, कई लाभुकों को किया लाभान्वित।

 गोपाल शर्मा

झारखंड/ साहेबगंज
"आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम" के पहले चरण का आज सातवाँ दिन रहा। यह कार्यक्रम 12 अक्टूबर से शुरू हो कर आगामी 22 अक्टूबर तक चलेगा।

इसी के तहत आज संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों की अगुवाई में,

• बरहेट प्रखण्ड के छूछी पंचायत, • बरहरवा प्रखण्ड के जामपुर पंचायत, • उधवा प्रखण्ड के मोहनपुर पंचायत, • बोरियो प्रखण्ड के बीरबल कांदर पंचायत, • तालझारी प्रखण्ड के करणपुरा पंचायत, • पतना प्रखण्ड के मोदीकोला पंचायत, • साहेबगंज प्रखण्ड के गंगाप्रसाद पूरब मध्य, • राजमहल प्रखण्ड के घाटजमनी में शिविर का आयोजन का किया गया।



इस बीच तालझारी प्रखंड के करणपुरा पंचायत में आयोजित शिविर में माननीय सांसद राजमहल लोकसभा क्षेत्र श्री विजय हांसदा ने जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुनी और ग्रामीणों से रूबरू हुए।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण भी किया एवं कई मामलों के निपटारे हेतु आवश्यक एवं उचित निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान माननीय सांसद श्री हांसदा ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अंतर्गत ग्राम वार कई योजनाओं का शुभारंभ किया।


जबकि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत किशोरियों को प्रमाण पत्र वितरित किए श्रम कार्ड का वितरण किया किसी अन्य कई योजनाओं अंतर्गत स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया।
इस बीच उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उन्हें लाभान्वित करने का संकल्प लेकर चल रही है। इसके लिए पंचायत वार शिविर का आयोजन कर योजनाओं को गति दी जा रही है।  वंचित एवं असहाय वर्ग के लोगों को लाभान्वित कर रही है साथ ही जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारीगण जनता के बीच पहुंचकर उनके मामलों का निष्पादन कर रहे हैं। इसके लिए समस्त राज्य वासियों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री को अंतः हृदय से धन्यवाद।

शिविर के अंतर्गत चतरा से माननीय मुख्यमंत्री झारखंड श्री हेमंत सोरेन द्वारा किए गए अभिभाषण का लाइव प्रसारण दिखाया गया जहां हजारों की संख्या में उपस्थित होकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का अभिभाषण सुना एवं शिविर में कई योजनाओं की जानकारी ली।


इसके अलावे उक्त सभी पंचायतों में आयोजित शिविर में भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए अभिभाषण का लाइव प्रसारण किया गया एवं सभी पंचायतों में जनता ने हजारों की संख्या में इसे सुना। 

वहीं कर्णपुरा पंचायतों में जनसंपर्क विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन करा कर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।


इस दौरान उक्त पंचायतों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।  सभी बुजुर्गों किसी भी पेंशन योजना से आच्छादित नहीं है ऐसे बुजुर्गों को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करने को कहा गया।


 जबकि किशोरियोंको सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की जानकारी, मुख्यमंत्री पशुधन योजना एवं इसके लाभ झारखंड राज्य फसल राहत योजना केसीसी की विस्तृत जानकारी दी गई।

Post a Comment

0 Comments