गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज"आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम" के पहले चरण का आज सातवाँ दिन रहा। यह कार्यक्रम 12 अक्टूबर से शुरू हो कर आगामी 22 अक्टूबर तक चलेगा।
इसी के तहत आज संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों की अगुवाई में,
• बरहेट प्रखण्ड के छूछी पंचायत, • बरहरवा प्रखण्ड के जामपुर पंचायत, • उधवा प्रखण्ड के मोहनपुर पंचायत, • बोरियो प्रखण्ड के बीरबल कांदर पंचायत, • तालझारी प्रखण्ड के करणपुरा पंचायत, • पतना प्रखण्ड के मोदीकोला पंचायत, • साहेबगंज प्रखण्ड के गंगाप्रसाद पूरब मध्य, • राजमहल प्रखण्ड के घाटजमनी में शिविर का आयोजन का किया गया।
इसके अलावे उक्त सभी पंचायतों में आयोजित शिविर में भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए अभिभाषण का लाइव प्रसारण किया गया एवं सभी पंचायतों में जनता ने हजारों की संख्या में इसे सुना।
वहीं कर्णपुरा पंचायतों में जनसंपर्क विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन करा कर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस दौरान उक्त पंचायतों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। सभी बुजुर्गों किसी भी पेंशन योजना से आच्छादित नहीं है ऐसे बुजुर्गों को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन करने को कहा गया।
0 Comments