मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- मालूम हो कि दिए गए आश्वासन के अनुसार तेनुघाट पुलिस ने 24 घंटा के अंदर आज रविवार को दोनों फरार अभियुक्त दिवाकर कुमार और रंजीत कुमार को भी गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेजा। एक अभियुक्त घनश्याम यादव को शनिवार को ही गिरफ्तार कर भेजा गया था। एफ आई आर के अनुसार जांच पड़ताल में अभी तक तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो गई।
आगे बताते चल कि 19 जुलाई को घरवाटांड़ पंचायत अंतर्गत एक ही गांव के घनश्याम यादव और मंटू यादव के साथ किसी बात को लेकर घरवाटांड़ मंदिर के पास लड़ाई हुई थी, वहां उपस्थित लोगो के द्वारा बीच बचाव कर दोनों को अलग कर दिया गया था। परन्तु घनश्याम यादव अपने दोनों पुत्रों और पत्नी के साथ मिलकर मंटू यादव के घर में घुस कर अचानक घर के सभी सदस्यों के लोगो को साथ मार पीट शुरू कर दिया। जिसके कारण मंटू यादव के सिर में चोट लग गया दूसरे दिन मंटू को सिर में चोट लग जाने के वजह से उलटी होने लगा तो घर वालों ने मिल कर रांची अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान 2 अगस्त शनिवार के सुबह 9 बजे मृत्यु हो गई। मृतक मंटू यादव के मृत्यु होने के सूचना मिलते ही पूरे गांव आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता चला गया परिजनों के द्वारा शव लाने के बाद शाम लगभग 5 बजे तेनुघाट ओपी गेट के पास रख दिया। उन लोगों के गिरफ्तारी का मांग करने लगा। तेनुघाट पुलिस को मंटू यादव की अस्पताल में सूचना मिलते ही आरोपी घनश्याम यादव को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेजा दिया था। तथा घनश्याम यादव के दोनों पुत्र दिवाकर यादव और रंजीत यादव को गिरफ्तारी मांग को लेकर मृतक मंटू के शव को लेकर तेनुघाट ओपी समक्ष धरना प्रदर्शन पर परिजन एवं ग्रामीण बैठ गए थे।
तीन घंटा तक तेनुघाट ओपी को घेराव कर रोड जाम रखा था।
पेटरवार बी डी ओ संतोष कुमार महतो, सी ओ अशोक राम, गोमिया बीडीओ महादेव महतो, सी ओ आफताब आलम, पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा, कथारा थाना प्रभारी राजेश प्रजापति, गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, आई ई एल थाना प्रभारी प्रफुल्ल महतो, तेनुघाट ओपी प्रभारी छटन महतो सहित उपस्थित पदाधिकारियों के आश्वाशन पर शव को हटा कर जाम हटाया गया था।
मृतक मंटू यादव के परिवार में समझदार और भरन पोषण करने वाला कोई नहीं रहा।
अपने पीछे बुजुर्ग माता लालिया देवी, पत्नी बबीता देवी के अलावी तीन बेटी और एक पुत्र भरपुरा परिवार छोड़ गए। घर परिवार के पूरा मोहल्ला वासियों का रोरो कर बुरा हाल है।
0 Comments