Translate

तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति की अगुवाई में मध्यस्थ अधिवक्ता, पैनल अधिवक्ता और अधिवक्ता के साथ "नेशन फॉर मिडिएशन" को लेकर एक बैठक हुई।

मो० शबा की रिपोर्ट 
तेनुघाट ---- तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर में एसीजेएम मनोज कुमार प्रजापति की अगुवाई में मध्यस्थ अधिवक्ता, पैनल अधिवक्ता और अधिवक्ता के साथ "नेशन फॉर मिडिएशन" को लेकर एक बैठक हुई। श्री प्रजापति ने बताया कि अभी चल रही "नेशन फॉर मिडिएशन" में दोनों पक्षों के बीच समझौता करा कर मध्यस्थ अधिवक्ता मुकदमा को समाप्त कराने में सफल हो रहे हैं, जिसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। आगे मध्यस्थ अधिवक्ता से उम्मीद करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा मुकदमा समाप्त कराने में सफल होंगे। आगे श्री प्रजापति ने मध्यस्थ अधिवक्ता और पैनल अधिवक्ताओं को मध्यस्थता के दौरान होने वाले सफल बनाने को कई न्याय संगत जानकारी दी। आगे श्री प्रजापति ने पीएलवी को निर्देश दिया कि मध्यस्था को लेकर जो भी नोटिस जारी किया जा रहा है उसे सही व्यक्ति तक पहुंचाए ताकि मामलों का निष्पादन हो सके। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला ने बताया कि चेक बाउंस के मामलों में किस प्रकार दोनों पक्षों के बीच समझौता करा कर मध्यस्थ अधिवक्ता मुकदमा में समझौता करा सकते हैं। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राज कुमार पांडेय ने बताया कि आपराधिक मामलों में दोनों पक्षों में किस प्रकार से समझौता करा सकते हैं। वही मुंसिफ शिवराज मिश्रा ने बताया कि जमीन संबंधित मामलों में दोनों पक्षों को जमीन के विवाद से बचने में किस प्रकार समझौता कराया जा सकता है। इस प्रकार समझौता कराने को लेकर कई जानकारियां दी गई। वहीं मध्यस्थ अधिवक्ताओं ने भी अपनी समस्या को लेकर बताई। इस अवसर पर मध्यस्थ अधिवक्ता राम बल्लभ महतो, तपन कुमार दे, बैद्यनाथ शर्मा, राजीव कुमार तिवारी, सुभाष कटरियार, अरुण सिंह और बलविंदर सिंह अधिवक्ता जीवन सागर और कल्याणी सहित दीपक कुमार गुप्ता, कृष्णा रजक, उपासी कुमारी, वीणा देवी, अतिशय आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments