Translate

टाफी गाइडलाईन का अनुपालन करना स्कूल प्राचार्य की प्राथमिकता होनी चाहिए- जिला परामर्शी

टाफी गाइडलाईन का अनुपालन करना स्कूल प्राचार्य की प्राथमिकता होनी चाहिए- जिला परामर्शी....

=============================

स्कूल में टाफी गाइडलाईन का अनुपालन करने हेतु बेरमो, नावाडीह एवं चन्द्रपुरा के प्राचार्य को दिया गया प्रशिक्षण...

=============================

आज दिनांक 22 जुलाई, 2025 को सिविल सर्जन व जिला शिक्षा पदाधिकारी केे संयुक्त निर्देशन में बेरमो, नावाडीह एवं चन्द्रपुरा प्रखंड के सभी +2 स्कूल के प्राचार्य, बी0पी0ओ0 एवं बी0आर0पी का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन चंद्रपुरा बी0आर0सी0 के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत जिला परामर्शी मो0 असलम के द्वारा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो में वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया। 

जिला परामर्शी ने प्रशिक्षण में आए सभी प्रतिभागियों को बताया कि विद्यालय को तम्बाकू मुक्त रखने के लिए टाफी गाईड लाईन के अनुसार कुल 9 बिन्दुओं पर कार्य करने हैं जो निम्न है :-

विद्यालय के मुख्य द्वार पर तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान का बोर्ड/दिवाल लेखन होना चाहिए।

विद्यालय के अन्दर यह परिसर/भवन तम्बाकू मुक्त है इसका बोर्ड/दिवाल लेखन होना चाहिए।

परिसर के अन्दर तम्बाकू, तम्बाकू उत्पाद के उपयोग का कोई सबूत नही है, अर्थात सिगरेट/बीेड़ी बटस या छोडे गए गुटका/तम्बाकू के पाउच/थूकने के धब्बे नही होना चाहिए।

परिसर में तबाकू के दुष्परिणाम को दर्शाती पोस्टर एवं अन्य जागरूकता सामगी्र का प्रर्दशन किया गया हो।

पिछले 6 महीनों के दौरान कम से कम एक बार तम्बाकू नियंत्रण पर कोई गतिविधि का आयोजन करना।

तम्बाकू मॉनिटर का नाम/ पदनाम और सम्पर्क नम्बर का उल्लेख साइनेज पर किया गया हो।

शिक्षण संस्थान के आचार संहिता के कोड में “तम्बाकू का उपयोग नही” किए जाने संबंधित मानदंड का समावेश।

शिक्षण संस्थान की चाहरदीवारी से 100 मीटर के दायरे में पीली रेखा द्वारा “तम्बाकू मुक्त क्षेत्र” अंकित किया गया हो।

शिक्षण संस्थान के 100 मीटर के दायरे में तम्बाकू उत्पाद बेचने वाली दुकाने न हों।

जिला परामर्शी ने सभी शिक्षको को टाफी गाईड लाईन के अलावा ई-सिगरेट के बारे में भी जानकारी दी, कि ई-सिगरेट एक ऐसा उपकरण है जो सिगरेट, सिगार, पाईप, पेन एवं यूएसबी ड्राईव जैसा दिख सकता है जोकि निकोटीन लिकविड रूप में उपयोग करते है। यह विभिन्न फलेवर में लोग उपयोग करते है जो कि काफी खतरनाक होता है। साथ ही उनके द्वारा सभी से अनुरोध किया गया कि स्कूल स्तर पर एक जांच अभियान चला की इसकी जांच करना सुनिश्चित करें।

नोडल पदाधिकारी एन0सी0डी0 डॉ सुधा सिंह ने बताया कि एक यह प्रशिक्षण के उपरान्त सभी स्कूल इसका अनुपालन करते हुए अपने स्कूल को तम्बाकू मुक्त घोषित करें। 

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि मो0 असलम जिला परामर्शी एन0टी0सी0पी0, छोटेलाल दास एवं बेरमो, नावाडीह, चन्द्रपुरा के सभी प्रतिभागी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments