सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायत पर पॉलिटेकनिक कॉलेज खुंटरी जरीडीह का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
=============================
स्वच्छता की स्थिति पर जताई नाराजगी, त्वरित सुधार का दिया निर्देश, वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित करने को लेकर पिछले तीन वर्षों की समीक्षा करेंगे बीडीओ/सीओ, जिला को सौंपेंगे प्रतिवेदन
=============================
स्वास्थ्य, सुरक्षा और तकनीकी सुविधाओं को लेकर दिए कॉलेज प्रबंधन को निर्देश, छात्र-छात्राओं से किया संवाद - जाना जमीनी हकीकत
=============================
कॉलेज परिसर की मरम्मति को लेकर तैयार प्राक्कलन को भवन निगम को दोबारा जांच कर, आवश्यकता अनुसार सुधार का दिया निर्देश
=============================
पॉलिटेकनिक कॉलेज सभागार में प्राचार्य एवं प्रबंधन के अन्य सदस्यों, जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने किया बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश
पिछले दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से पॉलिटेकनिक कॉलेज, खुंटरी-जरीडीह के छात्रावास में पेयजल संकट, शौचालय की खराब स्थिति एवं अन्य सुविधाओं की कमी की शिकायत प्राप्त हुई थी। इसी के आलोक में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने बुधवार को टीम के साथ कॉलेज का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने कॉलेज के शैक्षणिक माहौल, छात्रावास व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं का जायजा लिया।
वहीं, उपायुक्त ने कॉलेज स्थित सभागार में बैठक भी किया। मौके पर उपस्थित कॉलेज प्राचार्य श्री मनोज कुमार माहतो व अन्य को छात्रों की मूलभूत आवश्यकताओं से कोई समझौता नहीं करने की बात कहीं। उन्होंने सभी आवश्यक संसाधन एवं सुविधा अविलंब उपलब्ध कराने के दिशा में अविलंब कार्य करने को कहा।
स्वच्छता की स्थिति पर जताई नाराजगी
उपायुक्त ने कॉलेज परिसर, क्लास रूम, छात्रावास, शौचालय, खेल मैदान और अन्य हिस्सों की स्थिति को देख स्वच्छता को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। परिसर में झाड़ियां, कूड़ा-कचरा एवं शौचालयों की दुर्व्यवस्था को देख नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिया कि 15 दिनों में समुचित सफाई सुनिश्चित करें। साथ ही, नियमित साफ-सफाई का स्थायी तंत्र विकसित करने को कहा।
वित्तीय पारदर्शिता को ले बीडीओ-सीओ करेंगे जांच
उपायुक्त ने बीडीओ श्रीमती सीमा कुमारी – सीओ जरीडीह श्री प्रणव ऋतुराज को निर्देश दिया कि वह पिछले तीन वर्षों में कॉलेज को प्राप्त सरकारी आवंटन एवं खर्च का विस्तृत रिपोर्ट कॉलेज प्रबंधन के सहयोग से तैयार करें, उसकी समीक्षा करें। किस मद में कितनी राशि और कहा खर्च हुई है, कितनी राशि सरेंडर हुई है आदि। साथ ही, वर्तमान जरूरतों का आंकलन कर एक समेकित रिपोर्ट एक सप्ताह में जिला को समर्पित करें।
स्वास्थ्य, सुरक्षा और तकनीकी सुविधाओं को लेकर निर्देश
बैठक के क्रम में उपायुक्त ने कॉलेज के छात्रों के समग्र विकास के लिए उपस्थित सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद को निर्देशित किया कि वह कॉलेज में एक नियमित चिकित्सक की व्यवस्था करें। सभी छात्रों का हेल्थ कार्ड बनाएं, नामांकन के बाद ही इसे सुनिश्चित करें। एक मेडिकल रूम तैयार करें, जहां आवश्यकतानुरूप छात्र – कॉलेज के लेक्चरर/समस्त कर्मी उपचार की सुविधा प्राप्त करेंगे। इसके अलावा, पेयजल समस्या को अविलंब दूर करने, एक विशेष वाई-फाई युक्त स्टडी रूम की स्थापना करने, पुस्तकालय का संचालन सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक सुनिश्चित करने, कक्षा – परिसर - छात्रावास आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित करने – एक माह का बैकअप क्षमता रखने, छात्र – छात्राओं के छात्रावास में वार्डन की नियुक्ति करने, दिवा-रात्रि 06-06 होमगार्डों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने छात्र – छात्राओं के आउट - इन रजिस्टर तैयार करने – गेट स्लिप देने। बिना अनुमति के कोई भी छात्र – छात्रा परिसर से बाहर नहीं जाएं यह सुनिश्चित करने एवं सख्ती से इसका पालन करने को कहा। पूरे परिसर में अनुशासन बनाए रखने हेतु टीम गठित करने को कहा। बीडीओ – सीओ – थाना प्रभारी श्री बिपीन चंद्र महतो को नियमित औचक निरीक्षण का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कॉलेज प्रबंधन को आगामी खेल दिवस पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता/सांस्कृतिक प्रतियोगित व अन्य गतिविधि का आयोजन करने को कहा, ताकि छात्र – छात्राओं का सर्वांगीण विकास संभव हो।
छात्र-छात्राओं से किया संवाद, जाना जमीनी हकीकत
उपायुक्त ने कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं विस्तार से सुनीं। छात्राओं ने पेयजल, सफाई, इंटरनेट सुविधा, पुस्तकालय, खेल सामग्री की अनुपलब्धता जैसी कई मुद्दों को सामने रखा। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक बिंदु पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिया और आश्वस्त किया कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
एक अनुशासित और आधुनिक - सुविधासंपन्न संस्थान का निर्माण लक्ष्य
उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा केवल कक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि एक अनुशासित, प्रेरक और समावेशी वातावरण में ही छात्र अपना संपूर्ण विकास कर सकते हैं। पॉलिटेकनिक कॉलेज जैसे संस्थानों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श के रूप में विकसित किया जाना जरूरी है। एक अनुशासित और आधुनिक - सुविधासंपन्न संस्थान का निर्माण लक्ष्य है और प्रशासन इसके लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले दिनों में एक नया बदलाव देखने को मिलेगा।
मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता श्री राम प्रवेश राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला श्रम अधीक्षक श्री रंजीत कुमार, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्री अमृत कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री राज शर्मा, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री बम – बैजु, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
0 Comments