Translate

अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा के अध्यक्षता में सी सी एल कथारा, बी एंड के करगली, धोरी, डी भी सी, बी टी पी एस,सी टी पी एस, सी सी एल रजरप्पा, बी सी सी एल के अधिकारियों एवं अंचल अधिकारी के उपस्थिति में भू राजस्व एवं आधारभूत संरक्षण को लेकर बैठक की गई।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा के अध्यक्षता में सी सी एल कथारा, बी एंड के करगली, धोरी, डी भी सी, बी टी पी एस,सी टी पी एस, सी सी एल रजरप्पा, बी सी सी एल के अधिकारियों एवं अंचल अधिकारी के उपस्थिति में भू राजस्व एवं आधारभूत संरक्षण को लेकर बैठक की गई।

अनुमंडल पदाधिकारी श्री मछुवा ने अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचल अधिकारी को 30 दिनों के नामांतरण नियमानुसार भू जमाबंदी बहाल करने का स्पष्ट निर्देश दिया है तथा जाती, आय, आवासीय प्रमाण पत्र स समय निष्पादन करने सहित भू मापी, सीमांकन और सरकारी भूमि की रक्षा करने के लिए एवं संदेहास्पद जमाबंदी में कार्रवाई करने के लिए सरकारी भूमि रक्षा हेतु पुलिस बल के सतत निगरानी में कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है। 

इस मौके पर अंचल अधिकारी पेटरवार अशोक राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रपुरा ईश्वर चंद्र सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments