बक्सरा गाँव में अज्ञात चोरों के विरुद्ध किया कारवाई, प्रेस कांफ्रेस कर अपराधी को भेजा जेल।
लोकेशन - गोड्डा, झारखंड
एंकर - गोड्डा जिला के मोतिया थाना अंतर्गत बक्सर गांव में तीन-चार घरों में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को लेकर प्राथमिक दर्ज कर घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय, गोड्डा के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय, सदर (गोड्डा) के नेतृत्व में एक विशेष टीम (S.I.T) का गठन कर कांड उद्यभेदन/कांड में शामिल अज्ञात अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी व छापामारी की गयी। कांड के अनुसंधान एवं तकनीका शाखा के सहयोग से अज्ञात अपराधकर्मियो के विरुद्ध छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 1. उमेश पासवान पिता स्व० नुनदेव पासवान 2. मनोज पासवान पिता राजेन्द्र पासवान सा० मर्सा थाना बौंसी जिला बांका (बिहार) 3. अरुण प्रसाद यादव पिता स्व0 शंकर प्रसाद यादव सा0 जगरनाथपुर थाना पौडेयाहाट जिला गोड्डा को गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों अपराधकर्मियों से सख्ती से पूछताछ करने पर कांड के संबंध में अपराध स्वीकार किये तथा बक्सरा गांव में पूर्व में हुए अन्य दो कांडों में भी चोरी की संलिप्ता बतायी गयी। कांड में उक्त अभियुक्तों के द्वारा चोरी किये गये सामानों को बौंसी थाना अंतर्गत डेम रोड, बौंसी स्थित श्रवण ज्वेलर्स में बेचते थे। चोरी के सोना व चाँदी को खदीरने वाले सोनार शिव शंकर कुमार पिता श्रवण पोद्दार सा० दहिया थाना बाँसी जिला बांका (बिहार) को भी गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्तो के विरुद्ध छापामारी जारी है।
बाइट - अशोक प्रियदर्शी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा
0 Comments