झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने दूसरे दिन भी किया बैठक।
==========================
श्रम अधीक्षक, करखाना निरीक्षक एवं प्रदूषण बोर्ड धनबाद के आरओ के विरूद्ध कार्यवाही का अनुशंसा का दिया निर्देश, रांची में विभागीय समीक्षा बैठक में बुलाने को कहा।
==========================
समीक्षा क्रम में माननीय सभापति ने सभी पदाधिकारियों को अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन की कहीं बात, नियमों के अनुपालन में सख्ती दिखाने, उद्योग इकाईयों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश।
मंगलवार को झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने बोकारो परिसदन सभागार में दूसरे दिन भी कुछ विभागों एवं विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता समिति के माननीय सभापति श्री उदय शंकर सिंह ने किया। उनके साथ समिति के माननीय सदस्य श्री जिगा सुसारण होरो, श्री संजीव सरदार, श्रीमती श्वेता सिंह उपस्थित थे। मौके पर डीपीएलआर श्रीमती मेनका, अपर समाहर्त मो. मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पियूष, आरसीडी के कार्यापालक अभियंता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी/कर्मी एवं विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
समिति ने क्रम में सोमवार को विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के भ्रमण के दौरान इकाईयों में पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण को लेकर तय मानकों का शतप्रतिशत अनुपालन नहीं पाया। इसे सुनिश्चित करने को लेकर प्रदूषण बोर्ड के आरओ, श्रम अधीक्षक बोकारो एवं करखाना निरीक्षक से विभिन्न बिंदुओं/किए गए कार्यों की जानकारी ली। सभी संबंधित पदाधिकारियों द्वारा कार्य/दायित्व में लापरवाही बरतने को लेकर कार्यवाही करने के लिए समिति ने अनुशंसा करने का निर्देश दिया। वहीं, अन्य विभागों की भी समीक्षा क्रम में समिति सभापति ने पदाधिकारियों को अपने कार्य/दायित्व को ईमानदारी से निर्वहन करने की बात कहीं।
समिति ने क्रमवार बीएसएल, डीवीसी-सीटीपीएस, ईस्टर्न, इंद्राणी, बीपीसीएल आदि इकाईयों के प्रतिनिधियों से पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण को लेकर प्रबंधन के इंतजाम पर असंतोष जताते हुए तय मानकों का अनुपालन करने को कहा। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
0 Comments