Translate

गढ़वा।* जिले के बूढ़ापहाड़ की तलहटी में तुमेरा और खपरी महुआ के जंगलों में सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है

गढ़वा।* जिले के बूढ़ापहाड़ की तलहटी में तुमेरा और खपरी महुआ के जंगलों में सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है

सीआरपीएफ ने भाकपा माओवादियों द्वारा छिपाए गए भारी मात्रा में हथियारों और सामानों का जखीरा बरामद किया है।  बरामद सामान में एक देसी रिवॉल्वर, एक हैंड ग्रेनेड, 26 खोखे (हथियारों के खोखे), 53 जिंदा गोलियां, दो वॉकी-टॉकी, एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, चार कोलबेल इलेक्ट्रॉनिक स्विच और एक सैमसंग टैबलेट के साथ अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments