Translate

तेनुघाट और आसपास के क्षेत्र में रामनवमी की धूम नजर आने लगी है।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट और आसपास के क्षेत्र में रामनवमी की धूम नजर आने लगी है। महावारी पताका से पूरा क्षेत्र सजने लगा है। तेनुघाट पहाड़ी शिव मंदिर के पुजारी राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि महावीर मंदिर में बजरंगबली के झंडे लगाने के लिए लोग तैयार हो रहे हैं और वही अपने घरों और आसपास में भी लोग झंडा लगा रहे हैं। भगवा रंग में पूरा क्षेत्र रंगने को तैयार है। वहीं घरवाटांड़ पंचायत में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी की गुंज सुनाई देने लगी है। युवा बच्चे डंडा तलवार खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश से आए किंग विनय पवार के द्वारा घरवाटांड में युवा बच्चों को वह शस्त्र प्रशिक्षण दे रहे हैं। जिसमें तलवार, कराते, सूर्य नमस्कार, पीटी, लाठी चलाना सिखा रहे हैं। इस बारे में श्री पवार ने बताया कि इससे बच्चे आत्मनिर्भर बनेंगे और आत्म रक्षक बनेंगे, जो आज अपनी रक्षा करेंगे कल पूरे देश की रक्षा क्या करेंगे। जो व्यक्ति अपनी रक्षा नहीं कर सकते हैं वह देश की रक्षा क्या करेंगे। इसलिए हम चाहेंगे ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों को यहां पर भेजें और यहां पर आकर वह शस्त्र चलाना सीखे। तलवार चलाना, लाठी चलाना जो हमारी प्राचीन कला है जिसे यहां पर हम सिखा रहे हैं। वह आज लुप्त होते जा रही है और जहां शस्त्र ज्ञान नहीं है वहां शास्त्र भी रोते हैं। आगे बताया कि घरवाटांड़ में युवा बच्चे सुबह-शाम दो समय अपना बहुमूल्य समय देकर शस्त्र विद्या सीख रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह बहुत अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त कर कुशल होंगे जो अपने-अपने परिवार और देश की रक्षा करने में सफल साबित होंगे। 

वहीं यहां के ग्रामीणों ने बताया कि घरवाटांड़ में रामनवमी पूरे धूमधाम से मनाया जाता है। घरवाटांड़ में रामनवमी के शाम चापि उलगड्डा आदि क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोग अपनी टीम के साथ अपनी जुलूस की टोली के साथ डंडा खेलने यहां पहुंचते हैं।

जिसे देखने के लिए दूर दराज से लोग यहां आते हैं और यहां पर लगे मेले का भी आनंद उठाते हैं।

Post a Comment

0 Comments