Translate

राॅंची। रामनवमी को देखते हुए राॅंची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है

राॅंची। रामनवमी को देखते हुए राॅंची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है

डीआईजी सह राॅंची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर रामनवमी शोभायात्रा के सभी रूट का ड्रोन सर्विलांस शुरू कर दी गयी है। राॅंची पुलिस ने मेन रोड, हिंदपीढ़ी और डेली मार्केट इलाके की ड्रोन से निगरानी कर देखा कि कहीं किसी के घरों की छतों पर ईट-पत्थर तो नहीं रखे गये हैं। ड्रोन की सहायता से हर घर के छठ की तलाशी ली जा रही है। एसएसपी ने चेतावनी दी है कि अगर किसी इलाके में कोई भी गड़बड़ी हुई तो वहां के थाना प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।                        करंट खबर न्यूज़ चैनल

Post a Comment

0 Comments