Translate

पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू के 89 वे अवतरण दिवस पर रांची में साधक शिष्यों द्वारा फिरायालाल चौक पर सर्वप्रथम पूज्य गुरुदेव संत श्री आसाराम जी बापू के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित


दिनांक 19 अप्रैल 2025 
पूज्य संत श्री आसाराम जी बापू के 89 वे अवतरण दिवस पर रांची में साधक शिष्यों द्वारा फिरायालाल
 चौक पर सर्वप्रथम पूज्य गुरुदेव संत श्री आसाराम जी बापू के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित श्री योग वेदांत सेवा  समिति के अध्यक्ष  धर्मेंद्र तिवारी ने शुभारंभ किया ।बापू के चरणों में पुष्प समर्पित कर साधक शिष्यों ने बधाई। गीत गए।  इसके पश्चात भोग लगाकर जनता जनार्दन भक्तों आम जनता  के बीच पलाश का शरबत और खीर का वितरण किया जा रहा है। भक्त भाई बहनों में उत्साह उमंग था मैन रोड के बीच चिल चिल्लाती धूप में सभी सेवा में रत थे । देश विदेश में भी आज बापू के अवतरण दिवस पर अलग-अलग सेवा कार्य होते हैं. जो उधम, साहस, धौर्य, बुद्धि, शक्ति, पराक्रम इसे संपन्न मनुष्य को ईश्वरीय सहायता मिलती है. राष्ट्र के सच्चे प्रगति का मूल  आध्यात्मिकता ही है। परम पूज्य बापूजी के  मार्गदर्शन में अनेक गुरुकुल, हजारों बाल संस्कार केंद्र, तथा ऋषि प्रसाद बाल सेवा मंडल, युवा धन सुरक्षा अभियान, विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण, योग एवं उच्च संस्कार, शिक्षा कार्यक्रम, सत्संग देश के, राज्य के, अलग-अलग सेवादारों द्वारा समाज के सर्वांगीण विकास करने वाला मार्गदर्शन मिल रहा है। संस्कार का सृजन लाखों लाख विद्यार्थियों का जीवन संयम, सदाचार से महक उठा है  देश के नागरिकों को नीतिमान और ईमानदार बनाने वाले ऐसे संतो को समाज से दूर रखना अनैतिक एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला सम्मान है। श्री आसारामायान का पाठ भी हुआ। रांची सेंटर में भी ध्यान भजन प्रसाद वितरण हुआ। मुख्य रूप से में रोड का सेवा कार्य श्री प्रवीण भाई देख रेख मैं चल रहा है उनके सहयोग में शिवकुमार जी, ओमप्रकाश जी, विमलेश कुमार सिंह जी, श्याम झा जी, सुरेश राम जी, अर्जुन जी, विशाल, अजय सिंह, अशोक जी, सत्येंद्र जी, पांडे जी, अर्जुन प्रसाद जी, सागर जी, ललन जी, बहनों में श्रीमती पूनम तिवारी, श्रीमती माला झा, प्रभा शर्मा, विनीता, सीता खत्री, प्रभा पोद्दार आदि सभी के सहयोग से कार्यक्रम दोपहर 12:00 से चल ही रहा है । रात्रि 8:00 बजे तक चलेगा। 
धर्मेंद्र तिवारी 9431115714

Post a Comment

0 Comments