मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- तेनुघाट महा विद्यालय में सेमेस्टर एक का परीक्षा दिनांक 7 अप्रैल प्रारंभ हो गया है। जो 19 अप्रैल तक दोनों पाली में चलेगा। यह जानकारी देते हुए महा विद्यालय के प्राचार्य सुदामा तिवारी ने बताया कि विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित किया गया है। एफ वाई यू जी पी सेमेस्टर 1 (2024-2028) है। 8 अप्रैल प्रथम पाली ए ई सी हिंदी में 18, अंग्रेजी में 19 तथा दूसरी पाली के हिंदी में 53, और अंग्रेजी में 50 विद्यार्थी शामिल हुए।
इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक प्रो धनंजय रविदास,प्रो महावीर यादव,प्रो रावण मांझी,प्रो कालीचरण महतो सहित महाविद्यालय के सभी कर्मचारी मौजूद थे।
0 Comments