Translate

Ranchi: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना

Ranchi: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. रांची के तमाड़ प्रखंड में 112 लाभुकों के पैसे एक ही व्यक्ति के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होने के मामले में आरोपी कार्तिक पातर को 4 मार्च गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।उसके पास से 2.25 लाख रुपए भी बरामद किये हैं. बताया जा रहा है कि तमाड़ प्रखंड के पंडराजी गांव के कार्तिक पातर ने प्रज्ञा केंद्र के संचालक के साथ मिलकर 112 आवेदकों के बैंक खाते को पहले बदला और इसके बाद सबमें एक ही बैंक खाता नंबर अपडेट कर दिया। जिससे लाभुकों की राशि संबंधित बैंक खाते में ट्रांसफर हो गयी।                        रिपोर्ट ताशफीन मुर्तज़ा की सीनियर रिपोटर करंट खबर न्यूज़ चैनल

Post a Comment

0 Comments