Translate

होली रमजान साथ साथ है शांति पूर्ण तरीके मनाए पर्व: थाना प्रभारी

होली रमजान साथ साथ है शांति पूर्ण तरीके मनाए पर्व: थाना प्रभारी
रांची। डेली मार्केट थाना में सोमवार को होली और माहे रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में डेली मार्केट थाना प्रभारी राणा जय प्रकाश और शांति समिति के सदस्य जितेंद्र गुप्ता, हाजी फिरोज, विक्रम सिंह और डेली मार्केट के सदर मोहम्मद आदिल अफरोज, मोहम्मद नसीम, सुमन साव और रूपेश जयसवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान होली का त्योहार और रमजान शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर चर्चा हुई। इस दौरान डेली मार्केट थाना प्रभारी राणा जय प्रकाश ने कहा कि किसी भी तरह की अपवाह पर ध्यान नहीं दें और किसी तरह की समस्या हो तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें। वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि उपद्रव करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सभी ने होली का त्योहार और रमजान शांतिपूर्ण मानने की बात कही।                                          रिपोर्ट ताशफीन मुर्तज़ा की सीनियर रिपोटर करंट खबर न्यूज़ चैनल

Post a Comment

0 Comments