Translate

फाइनल मैच में एलिगेंट एकादश छपरगढ़ा ने बिरसा एकादश छपरगढ़ा को चार विकेट से हरा कर शील्ड पर कब्जा किया ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- मैच में हार और जीत तो होती है लेकिन दोनों टीम के खिलाडियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए दर्शकों को काफी प्रभावित किया । आज हम सभी का एक ही नारा है मोबाइल मैदान में दौड़ो इसी के तहत हमारी यह पहल है उक्त बातें मुख्य अतिथि समाजसेवी कौशल्या देवी ने पुरस्कार वितरण के दौरान कहा । वहीं तेनुघाट की मुखिया नीलम श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से दर्शक काफी प्रसन्न होते हैं और दोनों टीम के खिलाडियों को अच्छे प्रदर्शन दिखाया । पूर्व मुखिया रेखा सिन्हा ने कहा कि हारने वाली टीम को परेशान नहीं होना है जो आज हारता है वही कल जीतता है । उपमुखिया रीता देवी ने सभी खिलाड़ी का मनोबल बढ़ाया और उनके प्रदर्शन को बढ़ावा दिया । 

फाइनल मैच में एलिगेंट एकादश छपरगढ़ा ने बिरसा एकादश छपरगढ़ा को चार विकेट से हरा कर शील्ड पर कब्जा किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए बिरसा एकादश छपरगढ़ा ने शुभम के 24 रन प्रीतम और दानिश के 19/19 रन के बाद 111 रन बनाए । वहीं एलिगेंट एकादश छपरगढ़ा की ओर से छोटे ने 3 ओवरों में 18 रन देकर तीन विकेट, ताबीज ने 2 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट और परवेज ने एक ओवर में 4 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया । जवाबी पारी खेलते हुए एलिगेंट एकादश छपरगढ़ा ने प्रद्युमन के धुंआधार 13 गेंदों पर 33 रन, छोटे के 29 और विशाल के 23 रनों के बदौलत चार विकेट से शील्ड पर कब्जा किया । मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हरफनमौला प्रदर्शन के लिए छोटे को दिया गया और टूर्नामेंट का सार्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी घोषित किया गया । पुरस्कार वितरण के समय कौशल्या देवी, नीलम श्रीवास्तव, रेखा सिन्हा, रीता देवी, सुभाष कटरियार, राजेश कुमार यादव, संतोष श्रीवास्तव उर्फ मुन्ना के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।

तेनुघाट गोल्डन जुबली मैदान में खेले जा रहा क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को सेमीफाइनल मैच के पहले मुकाबले में बिरसा एकादश छपरगढ़ा की टीम ने तोपचांची की टीम को 64 रन से हरा कर फाइनल में पहुंचे । पहले बल्लेबाजी करते हुए बिरसा एकादश छपरगढ़ा ने प्रीतम के 47 रन, पप्पू के 45, मनीष के 27 और गौतम के 25 रनों की बदौलत 164 रन बनाए । जवाबी पारी खेलते हुए तोपचाची की टीम बिरसा एकादश छपरगढ़ा की घातक गेंदबाज़ी के सामने नीरज के 43 रनों के बाद भी 100 रन ही बना सकी । इस तरह बिरसा एकादश छपरगढ़ा की टीम 64 रनों से जीत हासिल करने में सफल रही । मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रीतम को घोषित किया गया । 

वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में एलिगेंट एकादश छपरगढ़ा ने गोमिया एकादश झिरकी को पांच विकेट से हरा कर फाइनल में अपनी जगह बनाई । पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिगेंट एकादश छपरगढ़ा की टीम ने दीपक के 51 रन और संदीप के 32 रन के बाद 133 रन बनाए । जवाबी पारी खेलते हुए एलिगेंट एकादश छपरगढ़ा ने प्रद्युमन के 52 रन, हरि के 32 रन और विशाल के 16 रनों के बाद मैच पांच विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बनाई । मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रद्युमन को घोषित किया गया ।

मैच में अंपायर की भूमिका सौरभ सिंह, दीपक यादव, मोंटी कटरियार, संजीत कुमार, स्कोरर की भूमिका विक्की कुमार, अनिकेत नंदन और कमेंटेटर की भूमिका शिवम कटरियार, हर्षित आर्यन ने निभाई । वहीं टूर्नामेंट की सफलता में सत्यम कटरियार, अमन सिंह, अभिनीत नंदन, पियूष कटरियार, दीपक यादव सहित टीम के सदस्यों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Post a Comment

0 Comments