Translate

तेनुघाट पंचायत भवन में पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव के द्वारा गांधी एवं शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर गांधी जी एवं शास्त्री के फोटो पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ----- तेनुघाट पंचायत भवन में पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव के द्वारा गांधी एवं शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर गांधी जी एवं शास्त्री के फोटो पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया । श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, इन दोनों महापुरूषों ने देश को एक नई दिशा देने का काम किया । हमें गांधीजी के सत्य-अहिंसा के आदर्शों का अनुसरण करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए । वहीं आगे कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का सम्पूर्ण जीवन विनम्र तथा सादगी पूर्ण रहा । उन्होंने देश की स्वतंत्रता और इसके बाद आजाद देश को एक आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

तत्पश्चात स्वच्छता को लेकर पंचायत भवन एवं आस पास क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चला कर लोगो को जागरूक किया गया । इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य अजीत कुमार पांडेय, संतोष श्रीवास्तव, उप मुखिया रीता देवी, संध्या मिश्रा, ग्राम संगठन से आशा देवी, मधुलिका शरण, रंजू देवी, बिंदु देवी, कंचन सहाय, बैजनाथ यादव, सुरेश यादव, आरुणि प्रकाश श्रीवास्तव, जगदेव गुप्ता, राहुल कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments