19 अक्टूबर तक मतदान केंद्रों में एएमएफ सुनिश्चत करें - डीईओ
=======================
वीडियो संवाद के माध्यम से बीईईओ/बीपीओ, बीआरपी – सीआरपी के साथ किया वीडियो संवाद
=======================
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) बोकारो श्रीमती विजया जाधव ने बुधवार को वीडियो संवाद के माध्यम से डीईओ/डीएसई, जिले के बीईईओ/बीपीओ, बीआरपी – सीआरपी के साथ बैठक की। बैठक में आगामी विधानसभा आम चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों में एएमएफ सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने प्रखंडवार मतदान केंद्र एवं मतदान केंद्रों में उपलब्ध एएमएफ सुविधाओं की समीक्षा की।
प्राथमिकता के तहत मतदान केंद्र में पेयजल, शौचालय, विद्युतीकरण, रैंप की व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। इस कार्य को विद्यालय प्रधानाध्यापक जल्द पूरा करेंगे और इसका प्रतिवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) एवं जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) को देंगे।
उन्होंने डीईओ – डीएसई को सभी मतदान केंद्रों में एएमएफ उपलब्ध है, इसका प्रतिवेदन 19 अक्टूबर 2024 तक जिला को समर्पित करने का निर्देश दिया।
0 Comments