मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- अनुमंडल पदाधिकारी, बेरमो (तेनुघाट) मुकेश मछुआ के द्वारा शुक्रवार दिनांक 04-10-2024 को जरिडीह प्रखंड के सभागार में उपस्थित सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन से सम्बंधित बैठक किया गया । श्री मछुआ ने बताया कि वैसे मतदाता जिनका मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं प्रपत्र 6 भर दे, पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान भूलवश किसी मतदाता का नाम हट गया हो पुनः प्रपत्र 6 भर दे एवं वैसे मतदाता जिनका मतदाता सूची में त्रुटि है यथा -नाम, पता, उम्र, पिता/पति आदि में सुधार करना हो तो प्रपत्र 8 भर सकते सकते है । इसी तरह चुनाव से संबंधित कई दिशा निर्देश दिए गए । जहां जरीडीह प्रखंड अंचल अधिकारी प्रणव रितुराज सहित कई अन्य लोग मौजूद थे । उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने पत्रकारों को दी ।
0 Comments