Translate

जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा में क्वेश्चन पेपर लीक एग्जाम के बाद सोशलमीडिया पर एक से एक साक्ष्य वायरल



झारखंड न्यूज़

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 21 और 22 सितंबर को पूरे प्रदेश में सीजीएल परीक्षा (JSSC CGL Exam 2024) का आयोजन किया था. इस परीक्षा को संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने काफी सख्ती दिखाई थी. पेपर लीक को रोकने के लिए प्रशासन ने पूरे प्रदेश में इंटरनेट पर बैन लगा दिया था. इसके बाद भी पेपर लीक की संभावनाई जा रही हैं. दरअसल, परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्रों की सील खुली होने और सीरियल नंबर गड़बड़ होने की शिकायतें मिली हैं. हजारीबाग के जैक एंड जिल स्कूल सिंघानी में बनाए गए परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों ने परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. परीक्षा केंद्र में द्वितीय पाली की परीक्षा देने वाले कई अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि उन्हें जो प्रश्नपत्र मिले थे, उनकी सील पहले से ही खुली हुई थी.

वोही दूसरी तरफ लातेहार जिले के  राजकीय पॉलिटे​क्निक संस्थान में शिक्षकों ने प्रथम पाली की परीक्षा में द्वितीय पाली का प्रश्नपत्र वितरित कर दिया. इस कारण परीक्षा​र्थियों के समक्ष अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी. ओएमआर शीट भरने के बाद उन्हें ह्वाइटनर लगाकर परीक्षा देने का निर्देश दिया गया. परीक्षार्थियों ने कहा कि इस परीक्षा में ह्वाइटनर का प्रयोग या ओवर राइटिंग वर्जित है. उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. इसकी जांच होनी चाहिए.

इस प्रकार से देखा जा सकता है जितनी ही सख्ती से परीक्षा लेने के लिए दिशा निर्देश दिए गए उतना ही लापरवाही देखने को मिला। 

आखिर इतने लापरवाही के बाद देखना दिलचस्प होगी कि सरकार इस पर क्या करवाई करती हैं या फिर लीपापोती। 

क्योंकि हर बार कुछ न कुछ गड़बड़ी होती ही रहती हैं लेकिन गड़बड़ी करने वाले ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं हो रहीं। 

अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार सिर्फ युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं एक भी परीक्षा सही तरीके से नहीं हो रही। 

कभी क्वेश्चन लीक तो कभी एग्जाम केंसिल कुछ न कुछ कारण से युवाओं का भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

सोशलमीडिया पर कॉल रिकॉर्ड ,वीडियो व फ़ोटो अजीबोगरीब दस्तावेज वायरल जिसमें अनुमान लगाया जा रहा है क्वेश्चन पेपर वायरल हुआ है।


सोशलमीडिया पर वायरल क्वेश्चन अंसार

सोशलमीडिया पर वायरल क्वेश्चन अंसार फटा हुआ



Post a Comment

0 Comments