मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा: भारी मात्रा में शराब बनाने वाली सामग्री जब्त
=======================
उपायुक्त बोकारो के निर्देश एवं सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्ग दर्शन में जिला उत्पाद टीम ने की कार्रवाई
=======================
चीरा चास थाना क्षेत्र के नन्दुस्थान का मामला, फरार अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज
=======================
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने मिनी फैक्ट्री का लिया जायजा, सहायक आयुक्त उत्पाद को दिया जरूरी दिशा-निर्देश
=======================
टीम ने मौके से 1500 लीटर स्पिरिट, 735 लीटर विदेशी शराब, 1500 पीस शराब की खाली बोतल, 220 पीस शराब की खाली पेट बोटल, विभिन्न ब्रांडों के ढक्कन और स्टीकर, पंचिंग मशीन एक पीस एवं कारामेल आदि बरामद किया है।
छापामारी के क्रम में फरार अभियुक्त पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया गया है।
बुधवार सुबह उपायुक्त श्रीमती विजय जाधव ने मिनी फैक्ट्री स्थल का जायजा लिया। उनके साथ अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर उपस्थित थे।
उन्होंने सहायक आयुक्त उत्पाद श्री उमाशंकर सिंह से मामले की विस्तृत जानकारी ली। जब्त सामग्रियों के संबंध में पूछा। सहायक उत्पाद आयुक्त को जिले में लगातार अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, सतत छापेमारी अभियान चलाने को कहा।
उपायुक्त ने आमजनों से भी अपने आस पास किसी भी तरह के अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन की सूचना उत्पाद विभाग एवं जिला प्रशासन को देने की बात कहीं। उनका नाम गुप्त रख त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
छापेमारी दल में उत्पाद अवर निरीक्षक श्री सन्नी तिर्की समेत अन्य शामिल थे।
0 Comments