आपकी योजना - आपकी सरकार आपके द्वार कार्य़क्रम में 5620 आवेदन हुए प्राप्त
=======================
सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में आयोजित हुआ कार्यक्रम, 0611 मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन
=======================
जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को भी आपकी योजना - आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, शिविर में काफी लोग जुटे थे। जहां जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारियों की अगुवाई में आयोजित शिविर में कुल 5620 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें ऑन स्पॉट कुल 0611 मामलों का निष्पादन पदाधिकारियों द्वारा किया गया। शेष आवेदनों का निष्पादन प्रगति पर हैं। शिविरों में स्थानीय प्रतिनिधि/माननीय जनप्रतिनिधिगण भी शामिल हुएं।
जिला स्तरीय पर्यवेक्षक पदाधिकारियों ने पंचायत परिसर में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच क्रमवार जिला स्तरीय, बीडीओ/सीओ एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों ने समस्या सुनी। मौके पर विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र समेत आदि विभागों से संबंधित हजारों आवेदन प्राप्त किया गया।
0 Comments