रोजगार और स्किल को बजट में स्थान देना निसंदेह बेरोजगारी को दूर करने की सरकार ने सकारात्मक पहल की है।
मुद्रा लोन और नये रोजगार के बारे मे भी बजट में शामिल किया गया है।
सोलर से मुफ्त बिजली देने से जनता पर अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा।चमड़ा, कपड़ा,और सोलर पैनल को सस्ता किया गया है ।नये टेक्स रिजीम मे 3 लाख तक की छुट और 3 से 7 लाख तक ,5% टेक्स मध्ययम वर्ग के लोगो के लिए काफी राहत वाला बजट है।छात्रों को बिना गारंटी के 10 लाख तक के लोन से अब बिहार झारखंड जैसे राज्यों के छात्रों को काफी मदद मिलेगी।
मिला जुला कर ये आम जनता का बजट है ।
प्रितम गाडिया
क्षेत्रिय उपाध्यक्ष
फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स
0 Comments