Translate

भारत माता न्यास परिषद के अध्यक्ष इंदेश्वरी चौबे ने बांध प्रमंडल तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता को एक पत्र प्रेषित कर बताया कि तेनुघाट 2 नंबर स्थित बस स्टैंड पर सिंचाई विभाग द्वारा बहुत पूर्व यात्री शेड निर्माण कराया गया था ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- भारत माता न्यास परिषद के अध्यक्ष इंदेश्वरी चौबे ने बांध प्रमंडल तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता को एक पत्र प्रेषित कर बताया कि तेनुघाट 2 नंबर स्थित बस स्टैंड पर सिंचाई विभाग द्वारा बहुत पूर्व यात्री शेड निर्माण कराया गया था । जो काफी ही जर्जर अवस्था में है और कभी भी गिर सकता है । जिससे किसी के भी जान माल का नुकसान हो सकता है । मालूम हो कि यात्री शेड के जर्जर अवस्था में होने के बाद, एक यात्री शेड निर्माण कराया जा चुका है । इसलिए श्री इंदेश्वरी चौबे ने पत्र प्रेषित कर बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को बताया कि उक्त जर्जर यात्री शेड को सुरक्षा के लिए हटवाया जाए । ताकि आगे किसी भी प्रकार के खतरा से बचा जा सके ।

Post a Comment

0 Comments