Translate

विक्रम संवत 2081 चैत्र प्रतिपदा नव वर्ष के उपलक्ष में एवं रेड क्रॉस भवन नियमित योग क्लास के 2 वर्ष पूर्ण होने पर, रेड क्रॉस भवन गिरिडीह में नव वर्ष बड़ी ही धूमधाम से दीप यज्ञ का कार्यक्रम करके मनाया गया ।

गिरिडीह ---- विक्रम संवत 2081 चैत्र प्रतिपदा नव वर्ष के उपलक्ष में एवं रेड क्रॉस भवन नियमित योग क्लास के 2 वर्ष पूर्ण होने पर, रेड क्रॉस भवन गिरिडीह में नव वर्ष बड़ी ही धूमधाम से दीप यज्ञ का कार्यक्रम करके मनाया गया । कार्यक्रम योग शिक्षिका पुष्पा शक्ति, योग शिक्षिका सपना राय, योग शिक्षिका रेखा सिन्हा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में योग साधक गण शामिल हुई । दीप यज्ञ गायत्री परिवार की पुष्पा शक्ति के द्वारा संपन्न कराया गया । कार्यक्रम में जोशी कुमारी, ममता सिंह, जुम्मा चौधरी, ममता कंधवे, रीना सिन्हा आदि ने सहयोग किया । इस अवसर पर सभी के स्वास्थ्य संवर्धन वह लोक कल्याण नाथ हेतु गायत्री मंत्र व महा मृतुन्जय मंत्र के माध्यम देव शक्तियों को आहुतियां दी गई । साथ ही भजन कीर्तन का दौर चला तथा संकल्प दिलाया गया की बुराई का त्याग करेंगे और अच्छाई को ग्रहण करेंगे तथा प्रत्येक दिन नवरात्रि में पूजा अर्चना ध्यान स्वाध्याय सत्संग करेंगे अच्छे कार्यों में हमेशा साथ देंगे और बुरे कार्य करने से बचेंगे ।

इस मौके पर आशा सहाय, नीलम, ममता, सीमा देवी, अनीता, मिनी सिंह, ममता पांडे, रीता देवी, मधु सोनी, विद्या गुप्ता, अनीता रीता, मीरा देवी, गीता देवी, रितु देवी, अनामिका जय गुप्ता, स्वाति गुप्ता, अर्चना विद्या गुप्ता, सोनी सिन्हा आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments