Translate

खरीदारी के लिए लोग परिवार संग पहुंच रहे मेगा ट्रेड फेयरझारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं जीएस मार्केटिंग ने लगाया ट्रेड फेयर

खरीदारी के लिए लोग परिवार संग पहुंच रहे मेगा ट्रेड फेयर

झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं जीएस मार्केटिंग ने लगाया ट्रेड फेयर
रांची: मोरहबादी मैदान में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के पांचवे दिन बुधवार को लोगों की भीड़ खरीदारी करने के लिए पहुंची। खरीदारी करने के लिए रांची समेत अन्य जिलों के लोग भी पहुंच रहे हैं। बुधवार को भी फेयर में लोगों का आना लगा रहा। प्रत्येक स्टाल में लोगों की भीड़ दिखी, जो अपनी जरूरत की चीजें खरीदारी करते नजर आये। फेयर में एथनिक वियर और जूतियों से लेकर फैशन के सामान और जूतों तक, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से लेकर घर और सजावट, रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल तक, सब कुछ केवल ट्रेड फेयर में एक ही छत के नीचे देखा जा सकता है। उपभोक्ता वस्तुओं के साथ-साथ भोजन, कपड़े और फर्नीचर से लेकर स्वास्थ्य देखभाल, सौंदर्य प्रसाधन और हस्तशिल्प तक की वस्तुओं और वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया है। इसके अलावा राजस्थानी और गुजराती स्नैक्स और विभिन्न राज्यों के अचारों के स्टाल पर भी भीड़ दिख रही है। गर्मी के कपड़ों सहित डिजायनर कपड़े महिलाओं को काफी पसंद आ रहे हैं। फूड जोन में अनेक तरह के व्यंजनों का लुत्फ भी लोग उठा रहे हैं। मेले में प्रवेश शुल्क 30 रूपये है। ऑटो जोन में विभिन्न कंपनियों के कार को प्रदर्शित किया गया है। लोग इन कारों की जानकारी ले रहे हैं।  
चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री और महासचिव परेश गट्टानी ने कहा कि झारखंड चैंबर का प्रयास है कि राज्य को व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाये। इस दिशा में ट्रेड फेयर एक माइल स्टोन बन कर उभरेगा। ट्रेड फेयर में एक प्लेटफॉर्म बन कर उभर रहा है, जहां कंपनियां अपने उत्पादों का प्रचार प्रसार के साथ बिक्री भी कर रही है। स्थानीय व्यापारियों को भी फायदा हो रहा है। यह जानकारी चैंबर के प्रवक्ता विकास विजयर्गीय ने दी। 

ट्रेड फेयर में हो रही भीड़ को देखते हुए चैम्बर से सचिव परेश गट्टानी, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेस अग्रवाल, विकास विजयवर्गीय, राम बांगर, साहित्य पवन मेले में विज़िटर्स का स्वागत किया ।

 परेश गट्टानी       विकास विजयवर्गीय
महासचिव              प्रवक्ता

Post a Comment

0 Comments