काली पाहडी के तलहटी पर लगे शिवरात्रि मेला मे उमड़ी भीड़,, युवाओ ने जमकर ली सेल्फी,,
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर। लोहनगरी जमालपुर के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध काली पहाडी के तलहटी मैदान पर आज शिवरात्रि का विशाल मेला लगा,मेला मे स्थानीय लोगो के साथ ही आसपास क्षेत्रो से काफी संख्या मे लोग मेला मे परिजनो के साथ पहुचें
ओर मेले का लुफ्त लिए इस दौरान
युवाओ सहित अन्य सेल्फी लेते दिखे
वही मेला घुमने आए बच्चें काफी उत्साहित थें,झूला व मनोरंजन के साथ ही चाट फुचका कुल्फी की दुकानो मे महिलाओ की खासी भीड लगी रही।शिवरात्रि मेला में आए लोग
काली पहाडी की चढ़ाई कर प्रसिद्ध मां यामला काली का दर्शन पूजन का सिलसिला दिनभर लगा रहा,मेला में विभिन्न ट्रेन से कजरा,अभयपुर, दशरथपुर, वरियारपुर पाटम,रतनपुर खगरिया बेगूसराय सुल्तानगंज आदि क्षेत्र से शिवरात्रि मेला व काली पहाड़ी घुमने के लिए जमालपुर स्टेशन पहुंच रहे थेओर छोटी पुल होकर लोगो का मेला पहुचने का सिलसिला लगा रहा।दुसरी ओर मेला मे पुलिस प्रशासन की उदासीनता की वजह से काली पहाड़ी जाने के रास्ते मे दोनो तरफ ठेला व दुकाने सजी रहने से मेला आए लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पडा।गौरतलब हौ कि पिछले बर्ष पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिहं ने काली पहाड़ी क्षेत्र का भ्रमण किया था।वही काली पहाड़ी के भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा था कि काली पहाड़ी पर्यटन के दृष्टिकोण से अत्यंत ही रमणीक और सुंदर स्थल है। यहां पर्यटन के लिए बहुत सारी सुविधाएं मुहैया करायी जा सकती है। इस ओर शीघ्र ही पहल की जाएगी। काली पहाड़ी को पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए जो भी संभावनाएं हैं उसको तलाशने एवं संभावनाओं पर काम आगे बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा।
0 Comments