सहारनपुर में हीरो फाइनेंस की रिकवरी वाले दिनदहाड़े कर रहे गुंडागर्दी, रामपुर मनीहारान थाने के नजदीक चल रहा ये खतरनाक खेल...
*👉🏻रामपुर मनिहारान थाने से थोड़ी दुरी पर नानोता रोड पर हीरो फाइनेंस के अधिकारी बनकर गाड़ी छीनने का किया प्रयास, वीडियो और फोटो मे बिना आई कार्ड व DRA लेटर के दिखाई दे रहे...*
*👉🏻सहारनपुर के सभी थाना क्षेत्रों मे इस तरह का गेंग है सक्रिय जो फाइनेंस के नाम पर हजार-पांच सो रूपये की ठगी करके क्राइम को बढ़ावा दे रहे...*
www.mannatsamachar.in
*✔️✔️सहारनपुर(रामपुर मनीहारान):* सहारनपुर मे फाइनेंस रिकॉवरी के नाम लोगो की गाड़ी रोकते है और उनसे बदतमीज़ी करते है और थाने का भी डर दिखाया जाता है ऐसा ही एक मामला रामपुर मनीहारान थाना की थोड़ी दुरी पर दो बाइक पर तीन युवक आते है पीड़ित बाइक सवार को रोकते है उससे बाइक छीनने का प्रयास करते है वो अपने आपको हीरो फाइनेंस के कर्मचारी बताते है जबकि उनके पास ना तो गले मे आई कार्ड होता है और नहीं उनके पास कोई DRA लेटर होता है पीड़ित जबकि उनको बताता है की उनकी सेटलमेंट की बात चल रही है लेकिन हीरो फाइनेंस के रिकवरी अधिकारी बनकर पीड़ित की कोई बात नहीं सुनते है और ये फर्जी हीरो फाइनेंस अधिकारी किसी कलेक्शन अधिकारी गजेंद्र शर्मा से बात करते है और कलेक्शन अधिकारी गजेंद्र शर्मा उनको ये बोलकर कह देता है तुम्हारी मर्जी है बाइक चाहे पकड़ लो या फिर छोड़ दो तुम्हारी मर्जी है. हीरो फाइनेंस फर्जी अधिकारी रिश्वत की मांग करने लगता है पीड़ित ड़र के अभाव मे आकर पांच सो रूपये दे देता है तो फर्जी हीरो फाइनेंस अधिकारी बोलता है हमें तो गाड़ी पकड़ने के लिए कलेक्शन अधिकारी गजेंद्र शर्मा 5 हजार रूपये देता है. पांच सो रूपये मे क्या होगा!!!
*👉🏻सवाल यह है की पुलिस प्रशासन इन फर्जी फाइनेंस अधिकारी बनकर ठगी कर रहे है इन पर पुलिस कब कार्यवाही करेगी जो इस तरह की क्राइम को बढ़ावा दे रहे है पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से इन सब फर्जी अधिकारियो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है.*
*👉🏻रिपोर्टर- एकदस खान...*
0 Comments