Translate

तेनुघाट ओपी के नए प्रभारी के रूप में अजीत कुमार ने रविवार की रात अपना योगदान देकर पदभार संभाला ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट ओपी के नए प्रभारी के रूप में अजीत कुमार ने रविवार की रात अपना योगदान देकर पदभार संभाला । वे 2018 बैच के अवर निरीक्षक है और इससे पहले गढ़वा में थे । पदभार संभालने के बाद श्री अजीत कुमार ने बताया कि उनकी यही प्राथमिकता होगी की किस तरह से पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और जनता के बीच पुलिस मैत्री को जगा कर भय मुक्त वातावरण क्षेत्र में स्थापित हो। इसके लिए क्षेत्र के सभी समाजसेवी से अपना योगदान करने के लिए भी कहूंगा । इसके साथ ही अपराध नियंत्रण के साथ-साथ पुलिस के प्रति भी लोगों का विश्वास जागना है ताकि वह अपनी शिकायत करें और उसका त्वरित निष्पादन हो सके ।

Post a Comment

0 Comments